chinese manjha seized in Jhunjhunu : मकर संक्रांति से पहले झुंझुनूं में बड़ी कार्रवाई की गई. कोतवाली पुलिस टीम ने शहर के फुटला बाजार में छापेमारी कर 112 चाइनीज मांझे की चरखियां की जब्त की. जब्त किए गए मांझे की कीमत करीब 25 हजार रुपये बताई जा रही है.
सब इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान चलाकर शहर के शहीदान चौक के पास स्थित एक दुकान से चाइनीज मांझा जब्त किया है।
प्रतिबंधित मांझा बिक्री करने के आरोप में तीन युवको को भी पकड़ा, शहर कोतवाल राममनोहर ठोलिया के नेतृत्व मे टीम ने की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी
① मो . समीर S/O शब्बीर अली जाति चेजारा उम्र 21 साल निवासी वार्ड नं 58 पीपली चौक झुंझुनूं
② फरमान S/O महरूदीन जाति काजी उम्र 28 साल निवासी शहिदान चौक वार्ड नंबर 37 झुंझुनू
3 सिकन्दर अली पूत्र श्री नत्थू अली जाति नाई मुसलमान उम्र 25 साल निवासी वार्ड न 56 खेतानो का मोहल्ला