उदयपुरवाटी से बड़ी खबर : नीमकाथाना पुलिस ने नशीली दवाइयां की बड़ी खेप पकड़ी
पकड़ी गई नशीली दवाइयो की अनुमानित कीमत करीब 35 लाख
SP अनिल बेनीवाल के निर्देशन मे बनी पुलिस टीम ने की उदयपुरवाटी अस्पताल के सामने की कार्रवाई, सरकारी अस्पताल उदयपुरवाटी के सामने रिहायसी मकान में हुई कार्रवाई
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि उदयपुरवाटी के वार्ड नंबर 14 में सरकारी अस्पताल के सामने पवन कुमार दायमा पुत्र सूरजमल ने मकान में नशीली दवाइयों का भंडारण कर रखा है। सूचना पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर मकान की जांच की तो उसमें विभिन्न कंपनियों की नशीली दवाइयों, गोलियां, कैप्सुल, सिरप का भंडारण कर रखा था।
पुलिस ने दवाओं को जब्त कर आरोपी पवन कुमार दायमा को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी ने घर के सामने मेडिकल स्टोर कर रखा है।
सरकारी अस्पताल के सामने मेडिकल स्टोर पर बेचते थे
आरोपी ने सरकारी अस्पताल के सामने ज्वाला मेडिकल स्टोर कर रखा है। नकली दवाओं को आरोपी ने घर के एक कमरे में भंडारण कर रखा था। जरूरत के हिसाब से मेडिकल पर लाकर ग्राहकों को दे देता था।