Corona Guideline राजस्थान में कोरोना की नई गाइडलाइन जारी

कोरोना की नई गाइडलाइन जारी
अब किसी भी समारोह में शामिल हो सकेंगे 250 लोग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

शादी समारोह में भी 250 लोग होंगे शामिल
नाईट कर्फ्यू किया अब समाप्त
5 फरवरी से लागू होंगे नए आदेश

CORONA New Guildeline सब कुछ खुला : शादी-समारोह में अब 250 तक की छूट, रात्रिकालीन कर्फ्यू भी समाप्त

मंदिर भी अब अपने निर्धारित समय पर खुल सकेंगे

फूल माला, पूजा सामग्री, प्रसाद की भी अनुमति

नई गाइडलाइन कल से होगी लागू

जयपुर। राज्य सरकार ने आज नई गाइडलाइन जारी करते हुए शादी समारोह, सार्वजनिक कार्यक्रमों, सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद संबंधी, मनोरंजन, शैक्षिणक एवं धार्मिक समारोहों के लिए 250 व्यक्तियों तक शामिल होने की छूट दे दी है। विवाह समारोह में बैंड बाजा वादकों की संख्या इससे अलग होगी। इसी तरह सरकार ने समस्त धार्मिक स्थलों को उनके समयानुसार श्रद्धालुओं एवं दर्शनाथियों को दर्शन के लिए खोले जाने की भी अनुमति दे दी है। इस दौरान फूल माला, प्रसाद, चादर व अन्य पूजा सामग्री ले जाने की भी अनुमति होगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू को भी समाप्त कर दिया गया है। यह नई गाइडलाइन 5 फरवरी से लागू हो जाएगी।