Attack on Police पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, 5 घायल

पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला( Attack on Police) 5 पुलिसकर्मी हुए घायल

Jhunjhunu News अवैध हथियार की सूचना पर छापा मारने गए थे पुलिसकर्मी, निहाली चौक में विक्रम गुर्जर के पास अवैध हथियार की थी सूचना, पुलिस टीम पर किया हमला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना पिलानी के निहाली चौक क्षेत्र की है पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भगत सिंह बालापोता के घर एक अपराधी आया हुआ है एवं उसके पास हथियार हैं

भगतसिंह के घर पुलिस पहूंची तो पुलिस को देख कर भागने लगे, पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने सिपाही राजकुमार के सर पर बोतल से हमला किया एवं पुलिसकर्मीयो पर खतरनाक बुल्ली कुत्ते छोड़ दिए।

कुत्तों ने कुछ पुलिसकर्मियों को काटा भी, घटना स्थल से आरोपी सोन्टू फरार हो गया एवं उसके साथी विक्रम गुर्जर को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया

One thought on “Attack on Police पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला, 5 घायल

Comments are closed.