झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी से बड़ी खबर गुढ़ाबावनी का एक और लाल हुआ वतन के लिए नायब सूबेदार सुमेर सिंह बगड़िया हुए शहीद
(Jhunjhunu_soldier_martyred)
बीती रात टैंक फटने से हुए वीरगति को प्राप्त, बबीना उत्तरप्रदेश में युद्धाभ्यास के दौरान हुआ शहीद, टैंक फटने से नायब सूबेदार सुमेर बगड़िया शहीद, गांव में शोक की लहर,शहीद की पार्थिव देह कल पहुंचेंगी घर
गुढ़ा के हुकुमपुरा रोड़ पर श्याम कॉलोनी में शहीद का आवास, सूबेदार सुमेर सिंह 55 आर्म्ड में थे पोस्टेड
शहीद सुमेर सिंह की वीरांगना सुमन देवी निजी स्कूल में अध्यापिका हैं. सुमेर सिंह का आठ वर्षीय बेटा कृष और 15 वर्ष की एक बेटी भावना है. सुमेर सिंह के तीन भाई प्रहलाद नागरमल, बोदूराम और जगमाल हैं. सुमेर सिंह के शहीद होने की सूचना के बाद से घरवालों का बुरा हाल है.