Jhunjhunu News स्टेट जीएसटी टीम ने कर चाेरी की आशंका में 5 ट्रक पकड़े

स्टेट जीएसटी झुंझुनूं टीम की बड़ी कार्रवाई 5 ट्रकों को 20 लाख रुपए की कर चोरी की आशंका के चलते पकड़ा

Jhunjhunu News कर चोरी की आशंका में किया 5 ट्रकों किया गया जप्त, ट्रकों में आयरन स्कैप, सरसों, कोल्ड ड्रिंक एवं ग्रेनाइट भरा हुआ था

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

वाणिज्यिक कर विभाग बीकानेर संभाग के अतिरिक्त आयुक्त श्री देव कुमार एवं संयुक्त आयुक्त सुनील मील के निर्देशन में कर चोरी में संलिप्त वाहनों के विरूद्ध चलाये जा रहे चैकिंग अभियान के तहत झुंझुनू टीम द्वारा आयरन स्क्रैप,सरसो, काॅल्ड ड्रिंक व ग्रेनाइट परिवहनित कर रहे पांच ट्रकों को रोककर कर चोरी की आशंका में जप्त किया है। 

विभाग द्वारा ट्रकों में लदे माल की जांच हेतु कर भवन झुंझुनू में खड़ा किया गया है। राज्य कर झुंझुनू के संयुक्त आयुक्त सुनील मील ने बताया कि क्षेत्र में कर चोरी कर माल परिवहनित कर रहे वाहनों के विरूद्व आने वाले दिनों में और अधिक सघन अभियान चलाने जाने हेतु टीम को निदेर्ष दियेे गये हैं।
झुंझुनू टीम की कायर्वाही में सहायक आयुक्त डाॅ. परवीन एवं राज्य कर अधिकारी अरूण गावड़िया शामिल रहे।