Jhunjhunu News गाड़ी सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर का किया अपहरण, पुलिस ने देर रात किया दस्तयाब History-sheeter Dennis Bawaria

History sheeter Dennis Bawaria गाड़ी सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर का किया अपहरण, पुलिस ने देर रात किया दस्तयाब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनू जिले में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब गाड़ी सवार बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर डेनिस उर्फ नरेश बावरिया का अपहरण कर लिया।

घटना चूरू बाइपास पर स्थित एक शराब ठेके के पास की बताई जा रही है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किडनेपर्स ने पहले तो हिस्ट्रीशीटर की स्कॉर्पियो को टक्कर मारी। इसके बाद हथियारों का डर दिखाकर उसे गाड़ी से बाहर निकाला और जबरदस्ती अपनी गाड़ी में डालकर ले गए।

डेनिस उर्फ नरेश बावरिया



इस दौरान बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर की स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ भी की। भागते समय सड़क किनारे खड़े एक ठेले को भी टक्कर मार दी।

एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि यह मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है।

घटना की जानकारी मिलते ही झुंझुनू पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी कर दी और आसपास के मार्गों पर वाहनों की चेकिंग शुरू की। देर रात की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई और अपहृत डेनिस बावरिया को सुरक्षित बरामद कर लिया गया।

फिलहाल पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है। वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है।

दीपक मालसरिया गैंग पर शक, गैंगवार की आशंका

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस वारदात के पीछे कुख्यात बदमाश दीपक मालसरिया का नाम सामने आ रहा है। डेनिस बावरिया और दीपक मालसरिया के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है।

दोनों गैंग के बीच इलाके में अपने वर्चस्व को लेकर पुरानी रंजिश है। पुलिस का मानना है कि इसी पुरानी रंजिश के चलते रविवार रात डेनिस का किडनैप किया गया।