झुंझुनूं : जिला कलक्टर ने पार्षदों को प्रेरित किया, कहा – ज्यादा से ज्यादा पट्टे बनवाएं

झुंझुनूं : जिला कलक्टर ने पार्षदों को प्रेरित किया, कहा - ज्यादा से ज्यादा पट्टे बनवाएं

जिला कलक्टर उमरदीन खान जिले की नगरपालिकाओं के पार्षदों को पट्टे वितरित करने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पट्टे मिल सके और प्रशासन शहरों के संग अभियान का लाभ मिल सके। मंगलवार को भी उन्होंने पिलानी और विद्याविहार नगर पालिका में पार्षदों से संवाद किया। पिलानी नगर पालिका में उन्होंने पार्षदों से तकरीबन 2 घंटे तक संवाद किया। इस दौरान पार्षदों ने पट्टे को लेकर विभिन्न शंकाएं रखी, जिस पर जिला कलक्टर ने उनका समाधान करते हुए कहा कि नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी, चैयरमेन और पार्षदगण आपस में सहयोग की भावना रखते हुए लोगों को पट्टे वितरित करवाएं। इस दौरान उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान ने भी पार्षदों को कहा कि हर समस्या का समाधान है, लेकिन पार्षदगण आपसी द्वेष के चलते खींचतान ना रखें। वहीं नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी भरत हरितवाल की कुछ पार्षदों द्वारा शिकायत करने पर मौके पर ही आमने-सामने वार्ता करवाकर समाधान करवाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिला कलक्टर ने अधिशाषी अधिकारी को पार्षदों के साथ उनकी बैठक की पूर्व सूचना के बाद भी देरी होने पर नाराजगी भी जाहिर की। जिला कलक्टर यूडी खान ने नगर परिषद चैयरमेन हीरालाल नायक से भी पट्टा वितरण अभियान में सहयोग करने की अपील की।

वहीं विद्याविहार नगरपालिका में उन्होंने आमजन और पार्षदों से संवाद करते हुए कहा कि पट्टे केवल प्रशासन और अधिशाषी अधिकारी नहीं बना सकते, पार्षदों का भी सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गाड़िया लौहार समेत गरीब तबके के लोगों को अधिक से अधिक पट्टे वितरित करें। इस दौरान जिला कलक्टर उमरदीन खान मुख्यमंत्री निरोग राजस्थान चिरंजीवी शिविर और राज्य सरकार की अन्य योजनाओं की भी जानकारी दी। इसके बाद जिला कलक्टर उमरदीन खान, सूरजगढ़ उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान, नगर पालिका चैयरपर्सन कमलेश रणवां, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी तौफीक अहमद ने लोगों को पट्टे वितरित किए।

JHUNJHUNU NEWS

जीणी में पट्टे वितरित, काकोड़ा में चिंरजीवी शिविर का निरीक्षण
जिला कलक्टर ने मंगलवार को सूरजगढ़ पंचायत समिति की जीणी ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन गांव के संग अभियान में पट्टे वितरित किए। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग की तरफ से बेटी जन्मोत्सव भी मनाया गया। इस दौरान प्रधान बलवान पूनियां और उपखंड अधिकारी दीपांशु सांगवान भी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने इसके बाद काकोड़ा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मुख्यमंत्री निरोग राजस्थान चिंरजीवी शिविर का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने टेलीमेडिसिन समेत अन्य जानकारियां ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।