झुंझुनूं/गुढ़ागौड़जी : घर से लापता नाबालिग किशोरी ने प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

झुंझुनूं/गुढ़ागौड़जी : घर से लापता नाबालिग किशोरी ने प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

गुढ़ागौड़जी थाना इलाके में 2 दिन पहले गुमशुदा हुई नाबालिग बच्ची ने आज जयपुर में प्रेमी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों ने जयपुर के मालपुरा गेट थाना इलाके में आज सुबह सुसाइड कर लिया। मामले के अनुसार नाबालिग बच्चे के पिता ने गुढ़ागौड़जी थाने में कल 10वीं में पढ़ने वाली नाबालिग बच्ची की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। दर्ज मामले में बच्ची के पिता ने छापोली मंडावरा निवासी श्रवण गुर्जर पर बच्ची को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस गुमशुदा बच्ची की तलाश कर ही रही थी कि आज जयपुर के मालपुरा गेट थाना इलाके में स्थित रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे कूदकर प्रेमी युगल ने सुसाइड कर लिया। मालपुरा गेट थाना सीआई रायसल सिंह ने बताया कि आज सुबह 9 बजे सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक बच्ची और एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो दोनों के पास मिले मोबाइल से उनकी शिनाख्त प्रियंका (14) और श्रवण गुर्जर (25) के रूप में हुई।

पुलिस ने बच्ची का शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।वहीं युवक श्रवण गुर्जर का शव एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने गुढ़ागौड़जी थाना पुलिस को सूचना दे दी है। कल दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। गुढ़ा गोढजी थाना पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों प्रेमी युगल थे। दोनों ने सुसाइड क्यों किया इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की जांच अब गुढागौड़जी थाना पुलिस कर रही है।