जसरापुर में जिला कलक्टर उमरदीन खान ने लगाई रात्रि चौपाल Jhunjhunu News

जसरापुर में जिला कलक्टर उमरदीन खान ने लगाई रात्रि चौपाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

आमजन की समस्याएं सुनी

गांव की समस्याओं के समाधान पर हुआ मंथन

झुंझुनूं, 24 नवंबर। प्रशासन गांव के संग अभियान के बाद अब राज्य सरकार ने ग्रामीणों की समस्याओं को समाधान करने के लिए रात्रि चौपाल लगाने की शुरुआत की है। बुधवार को जिला कलक्टर उमरदीन खान ने खेतड़ी के जसरापुर में रात्रि चौपाल लगाई। उन्होंने सबसे पहले प्रशासन गांव के संग शिविर में लंबित कार्यों का फॉलोअप लिया। इसके बाद सड़क की समस्या पर बात की। इस मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एनके जोशी ने अतिक्रमण हटाने में जन सहभागिता की बात कहते हुए सड़क पर पानी इकट्ठा नहीं होने देने की अपील की। ग्रामीणों ने पानी की पुरानी पाइप लाइन को बदलने की मांग रखी। जिस पर जिला कलेक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गरीब तबके के लोगों को भूमि आवंटन के बारे में विस्तार से चर्चा की। जिला कलेक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन लोगों के पट्टे नहीं बने हैं, उनके बारे में 15 दिन में रिपोर्ट दी जाए। वहीं प्रशासन गांवों के संग शिविर का फॉलोअप कैंप 10 दिसंबर को रखने के निर्देश दिए। इसके बाद लोगों ने एक-एक करके अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें भूमि आवंटन, पट्टा वितरण आदि प्रमुख रहीं।