ED Raid: विधायक दिलबाग सिंह के घर पर ED का छापा, 5 करोड़ कैश, 300 कारतूस बरामद

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हरियाणा में कई जगहों पर छापेमारी की। ED ने गुरुवार (4 जनवरी) को हरियाणा कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, यमुनानगर सीट से विधायक रह चुके INLD नेता दिलबाग सिंह उनके करीबियों के ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
City Physiotherapy Center Jhunjhunu

दिलबाग सिंह के ठिकानों पर हुई छापेमारी में अब तक 5 करोड़ रुपए कैश, 100 से अधिक विदेशी शराब की बोतलें, विदेश में मौजूद कई संपत्तियों के कागजात, अवैध विदेशी राइफल, गोल्ड बिस्किट सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है।

पूर्व विधायक के ठिकानों पर क्या मिला


जानकारी के मुताबिक, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के ठिकानों से अवैध विदेशी हथियार, 300 कारतूस, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 5 करोड़ नकद, 4/5 किलोग्राम सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं। इसके अलावा भारत और विदेश में कई संपत्तियों के बारे में भी पता चला है। दिलबाग सिंह यमुनानगर सीट से इंडियन नेशनल लोकदल के पूर्व विधायक रह चुके हैं।

अवैध खनन से जुड़ा है पूरा मामला


जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला इलीगल माइनिंग से जुड़ा हुआ है। मनी लॉन्ड्रिंग का मामला पिछले दिनों यमुनानगर और आसपास के जिलों में हुए कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गईं हरियाणा पुलिस की कई एफआईआर के बाद सामने आया। आरोप है कि अवैध खनन के जरिए बड़ी मात्रा में सोने चांदी और अन्य धातु को छिपा कर तस्करी की जा रही थी। इसी को लेकर ईडी ने छापेमारी की।