Jhunjhunu News झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव : प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट हुई जारी कर को चुनाव चिन्ह आवंटित किए
झुंझुनूं. राजस्थान (Rajasthan) में 13 नवंबर को 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। विधानसभा कांग्रेस का गढ़ रही हैं. पिछले 4 विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से ओला परिवार का दबदबा रहा है. 1996 के उपचुनाव में ही डॉ. मूलसिंह शेखावत ने बीजेपी का खाता खोला था. फिर इसी सीट पर 2003 में बीजेपी की सुमित्रा सिंह ने जीत दर्ज की थी.
राजस्थान की बहुचर्चित झुंझुनूं विधानसभा सीट का चुनावी मुकाबला अब रोचक हो गया. यहां बीजेपी ने कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही बगावत पर काबू पा लिया है. यहां बीजेपी प्रत्याशी घोषित होने के साथ ही बगावत हो गई थी. लेकिन भाजपा ने समय रहते डैमेज कंट्रोल कर लिया है. अब यहां बीजेपी 11 साल बाद एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगी. कांग्रेस ने झुंझुनूं में एक बार फिर से शीशराम ओला परिवार पर भरोसा जताते हुए उनके पौत्र अमित ओला को चुनाव मैदान में उतारा है.
झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी व चुनाव चिन्ह
विधानसभा में 11 उम्मीदवार लड़ेंगे उपचुनाव, सभी प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव चिन्ह किए आवंटित, 14 प्रत्याशियों में से 3 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन लिया वापस, रिटर्निंग अधिकारी हवा सिंह यादव ने दी जानकारी
1. राजेन्द्र सिंह भाम्बू (भारतीय जनता पार्टी) – कमल का फूल
2 अमित ओला (इंडियन नेशनल काँग्रेस) – हाथ का निशान
3 कैलाश कडवासरा (निर्दलीय) – सितार
4 राजेन्द्र सिंह गुढा (निर्दलीय) – सेब
5 निशा कंवर (निर्दलीय) – प्रेशर कुकर
6 आमीन (एएसपी) – केतली
7 अल्तीफ (निर्दलीय) – रोड रोलर
8 अमित (निर्दलीय) – गैस सिलेंडर
9 अमित कुमार (निर्दलीय) – अलमारी
10 दानसिंह शेखावत (निर्दलीय) – अंगूठी
11 मधु मुरारका (राष्ट्रीय मंगलम पार्टी) – बाल्टी
झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव
विधानसभा उपचुनाव 2024 के अंतर्गत झुंझुनूं विधानसभा सीट पर मतदान 13 नवंबर को होना है। सबसे पहले अगर वोटर्स की बात करें, तो इस विधानसभा क्षेत्र में करीब 274533 वोटर्स हैं, जिनमें 142708 पुरुष मतदाता और 131820 महिला मतदाता हैं. जबकि जेंडर मतदाताओं की संख्या 05 मतदाता हैं और 3343 सेवा नियोजित मतदाता हैं।
झुंझुनूं विधानसभा में 263 बूथ हैं, जिसमें से 49 बूथ क्रिटिकल हैं। क्रिटिकल बूथ पर अतिरिक्त जाब्ता लगाया जाएगा। वहीं बॉर्डर पर 6 नाके लगाए गए हैं। चुनाव से 72 घंटे पहले जो जिले की सीमा है 15 नाके सुचारू रूप से चालू किए जाएंगे। साढ़े पांच सौ पुलिस के जवान, ढाई सौ होमगार्ड, 165 आर एसी के जवान तैनात किए जाएंगे।
झुंझुनूं में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला
इस सीट पर अब भाजपा के राजेंद्र भाबूं, कांग्रेस के अमित ओला और निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। कांग्रेस से ओला परिवार की तीसरी पीढ़ी से अमित ओला पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। यहां से ओला परिवार का किला ढहाने के लिए इस बार बीजेपी ने जाट उम्मीदवार राजेंद्र भांबू को प्रत्याशी बनाया है। पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।