Jhunjhunu News पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता की संदिग्ध हालात में मौत – फंदे से झूलते मिले

अधिशासी अभियंता की संदिग्ध हालातों में मौत

झुंझुनूं : घर में ही फंदे से झूलते मिले थे XEN, मृतक को उसकी पत्नी लेकर पहुंची थी BDK अस्पताल, जहां चिकित्सकों ने अधिशासी अभियंता को किया मृत घोषित, चौमूं निवासी थे XEN राधेश्याम मीणा, मानसिक रूप से चल रहे थे परेशान चल रहे थे XEN

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

एक्सईएन राधेश्याम मीणा ने फरवरी माह में ही राजगढ़ चूरू से झुंझुनूं आए थे मीणा, इससे पहले रह चुके है मलसीसर और चिड़ावा एईएन, पत्नी भी है सरकारी स्कूल में शिक्षिका, रीको स्थित एक मकान पर किराए पर रहते थे राधेश्याम मीणा