Train News | Kota Hisar Express Train| Jhunjhunu To Jaipur Train| Jaipur To Jhunjhunu Train
झुंझुनूं : झुंझुनूं के लोगों को रात के समय अब जयपुर व कोटा जाने के लिए नियमित ट्रेन मिलने की संभावना है. रेलवे की ओर से कोटा-हिसार सिरसा ट्रेन को सातों दिन झुंझुनूं होकर चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. रेलवे ने इसकी कवायद शुरू कर दी है.
कोटा हिसार सिरसा ट्रेन चार दिन झुंझुनूं होकर चलती है कोटा हिसार- सिरसा ट्रेन अभी सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को झुंझुनूं होकर चलती है। जबकि मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को यह चूरू होकर चलती है। नियमित होकर चलने से रात के समय जयपुर कोटा जाने वाले लोगों को झुंझुनूं से रोजाना ट्रेन की कनेक्टिविटी मिलेगी।
अभी तक दो ट्रेनों को सप्ताह में तीन-चार दिन दूसरे रूटों सीकर से चूरू होकर चलती है. अब रेलवे की ओर से कम यात्री भार को देखते हुए प्रयागराज बीकानेर ट्रेन को सीकर से चूरू होकर बीकानेर से जैसलमेर तक विस्तार कर चलाने का प्रस्ताव लिया गया है.
इसको देखते हुए सप्ताह में तीन दिन चूरू होकर चलने वाली कोटा हिसार एक्सप्रेस ट्रेन को अब सातों दिन सीकर से झुंझुनूं, लोहारू, सादुलपुर होकर सिरसा तक चलाने का प्रस्ताव लिया गया है.
झुंझुनूं से रात 9:15 बजे चलकर 12:25 बजे पहुंचेगी जयपुर
अभी तक रात के समय झुंझुनूं के लोगों को जयपुर जाने के लिए नियमित ट्रेन नहीं है। इसलिए कोटा व जयपुर जाने वाले लोगों को रात के समय तीन दिन निजी बसों में अधिक किराया देकर सफर करना पड़ रहा है।
कोटा- हिसार सिरसा ट्रेन शाम को 4.15 बजे सिरसा से चलकर रात 9.15 बजे झुंझुनूं आती है। यह रात 12.25 बजे जयपुर पहुंचती है और सुबह 5 बजे कोटा पहुंचती है। इसी तरह यह कोटा से रात 12 बजे चलकर सुबह 4.50 बजे जयपुर पहुंचती और सुबह 7.56 बजे झुंझुनूं आती है। दोपहर में सिरसा पहुंचती है।
रेलवे बोर्ड में प्रस्ताव को किया मंजूर
उत्तर पश्चिमी रेलवे मंडल ने इसका प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है। प्रस्ताव पर सहमति हो गई है। संभवतया जल्द ही रेलवे कोटा-हिसार को सातों दिन इस ट्रेन को झुंझुनूं होकर चलाएगा।