Facebook Login Problem फेसबुक से जुड़ी बड़ी खबर

Facebook session expired : फेसबुक से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

facebook down today यूजर्स की फेसबुक आईडी हुई ऑटोमेटिक लॉगआउट

facebook not working today नहीं कर पा रहे हैं फिर से लॉगिन

मिली जानकारी के अनुसार करीब 8:50 बजे से फेसबुक यूजर अपना अकाउंट लॉगिन नहीं कर पा रहे हैं।

facebook server down यह सब फेसबुक के सर्वर डाउन की वजह से बताया जा रहा है

फेसबुक यूजर्स को घबराने की आवश्यकता नहीं है कुछ समय बाद में फेसबुक अपने आप चलने लगेगा जिसमें आप आसानी से लॉगिन कर पा सकेंगे।

💥 फेसबुक के बाद में अब इंस्टाग्राम 💥

इंस्टाग्राम से जुड़ी बड़ी खबर: यूजर्स हुए परेशान

मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक्स पर ट्वीट किया “शांत हो जाओ दोस्तों. कुछ मिनट रुकें सब सुलझ जाएगा.”

फेसबुक सर्वर डाउन होने के बाद X प्लेटफार्म पर लोगों ने मिमिक्री करना किया शुरू

2 साल पहले 6 घंटे बंद रहे थे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप

4 अक्टूबर 2021 को फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप प्लेटफॉर्म करीब 6 घंटे तक पूरी दुनिया में बंद रहे थे। जिसके चलते अरबों यूजर्स को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। यह समस्या रात करीब 9.15 बजे सामने आई थी। इसके बाद लोगों ने तुरंत ट्विटर पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी थीं। इस आउटेज का असर अमेरिकी बाजार में फेसबुक के शेयरों पर भी दिखा था। कंपनी के शेयर 6% तक गिर गए थे।