दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर जमकर मारपीट, दोनों पक्षों के 8 लोग घायल

दो पक्षों में पुराने विवाद को लेकर मारपीट, मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, 1 महिला गंभीर घायल, अस्पताल मे इलाज जारी, झुंझुनूं के भार्गव मोहल्ले की घटना, कोतवाली में दोनों पक्षों ने दर्ज कराए एक-दूसरे पर मामले

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं के भार्गव मौहल्ले में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। झगड़े में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। इनमें से एक को गंभीर चोट आने पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । इस संबंध में दोनों पक्षों की ओर से झुंझुनूं कोतवाली में क्रॉस मामला दर्ज करवाया है।

जानकारी के अनुसार भार्गव मोहल्ले में रहने वाली राधा भार्गव का परिवार कुछ समय से बाहर रहता है। शादी में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ झुंझुनूं आई थी।

इस दौरान मौका पाकर पड़ोस में ही रहने वाले चूकी देवी व उसके परिवार के सदस्यों ने राधा व उसके परिवार पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया।