मेगा ट्रेड फेयर में लगी आग : आग लगने से मची अफरा तफरी

fire at the fair मेगा ट्रेड फेयर में लगी आग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सीकर: रींगस में संचालित मेगा ट्रेड फेयर में लगी आग

भूत बंगले में मशीनी उपकरण जलकर हुए राख,

मेले में नहीं दिखे आग बुझाने संबंधित कोई उपकरण



रींगस नगर पालिका की दमकल ने पहुंचकर आग पर पाया काबू,

मेला आयोजन की अनुमति देने वाले विभागों की बड़ी लापरवाही आई सामने,

बिना जांच-पड़ताल के ही जारी की थी मेले की परमिशन,

नियमों को ताक में रखकर देर रात तक होता है मेले का संचालन,

देर रात करीब 1 बजे हुई आगजनी की घटना,

राउमावि के खेल मैदान में चल रहे मेले में हुई घटना,

अग्निशमन प्रभारी कृष्ण कुमार यादव ने दी जानकारी