मंडावा को 111 करोड़, खेतड़ी को 83 करोड़ की आरयूआईडीपी की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास Jhunjhunu News

आज जिले को मिलेगी नई सौगातें
प्रभारी मंत्राी ममता भूपेश करेंगीे नई परियोजनाओं का शिलान्यास
मंडावा को 111 करोड़, खेतड़ी को 83 करोड़ की आरयूआईडीपी की परियोजनाओं का होगा शिलान्यास

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुुंझूनूं, 20 दिसंबर। जिले की प्रभारी मंत्राी ममता भूपेश मंगलवार को सूचना केंद्र परिसर से जिले में अनेक परियोजनाओं का वर्चुअल शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगी। इस दौरान वे प्रेस कांफ्रेस भी करेंगीं। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने बताया कि मंत्राी ममता भूपेश मंडावा में आरयूआईडीपी के चतुर्थ चरण के तहत 111 करोड़ 42 लाख रूपए के एसटीपी, नलकूप, ट्रांसमिशन पाईपलाईन, जलाशय मय पंपिंग स्टेशन आदि कार्यों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगी। वे खेतड़ी शहर में सीवरेज व जल प्रदाय योजना के तहत 83 करोड़ 60 लाख रूपए के सीवर लाईन, एसटीपी, पाईपलाईन आदि के विभिन्न कार्याें का भी वर्चुअल शिलान्यास करेंगी। इसके अलावा वे जिले में खेतड़ी विधानसभा क्षेत्रा के रसूलपुर, पपुरना, सुनारी, नालपुर, प्रतिभानगर, डाडा फतेहपुरा, लोयल, सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्रा के सांवलोद, सोहली, पचेरी कलां, पिलानी विधानसभा क्षेत्रा के तिग्यास, खुडाना, बजावा (सुरोका), धतरवाल में पशु चिकित्सा उपकेंद्रों का वर्चुअल लोकार्पण करेंगी। इस दौरान जिले के प्रभारी सचिव भानुप्रकाश ऐटरू भी मौजूद रहेंगे।

इन परियोजनाओं से यह मिलेगा लाभः
आरयूआईडीपी की इन परियोजनाओं से मंडावा और खेतड़ी विधानसभा क्षेत्रा के शत-प्रतिशत घरों में समुचित दबाव के साथ पेयजल मिल सकेगा। वहीं सीवरेज कार्यों के पूरे होने से घरों से निकलने वाले वाहित मल एवं गंदे पानी को संशोधित करके सिंचाई कार्याें में उपयोग लिया जा सकेगा। इससे एक तरफ जहां गंदे पानी एवं कीचड़ से आमजन को मुक्ति मिलेगी, वहीं संशोधित पानी का सिंचाई एवं औद्योगिक उपयोग किया जा सकेगा।