10th क्लास में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को सरकार करवाएंगी हवाई यात्रा

Government will make air travel for girls | 10th क्लास में अच्छे अंक लाने वाली छात्राओं को सरकार करवाएंगी हवाई यात्रा

छात्राओं को हवाई यात्रा: राजस्थान के पाली में 10वीं क्लास में अच्छे अंक लाने वाली जिले की 10 होनहार छात्राओं को सरकार की ओर से नि:शुल्क हवाई यात्रा करवाई जाएगी। जिससे कि छात्राएं भी हवाई यात्रा का अनुभव ले सकें। यह बात गुरुवार शाम को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ‘ योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स व अमृता हाट के आयोजन से संबंधित तैयारियों की बैठक के दौरान कलेक्टर नमित मेहता ने कही।

Government will make air travel for girl students who get good marks in 10th class

महिला अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक अंकिता राजपुरोहित ने बताया कि कि अमृता हाट का 5 दिवसीय आयोजन 27 जनवरी से 31 जनवरी तक बांगड़ स्कूल के खेल मैदान आयोजित करवाया जाएगा। इस पर कलेक्टर मेहता ने नगर परिषद ,पुलिस विभाग, शिक्षा व चिकित्सा सहित अन्य मुख्य संबंधित विभागों को सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि अमृता हाट मेले में बालिकाओं को एक मंच देकर उनका हौंसला बढ़ाया जाए। और कलेक्ट्रेट परिसर व पुलिस लाइन में मुख्य स्थान पर क्रेंच विकसित किया जाए जिससे कि परिसर में आने वाली महिलाओं व महिला कार्मिक जिनके कम आयु वाले बच्चे हैं उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीप्ति शर्मा , पाली उपखंड अधिकारी ललित गोयल सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।