Video Viral गोविंद सिंह डोटासरा का डांस , सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
लोकसभा के चुनावी मैदान में भी डोटासरा के ठुमके जारी
बाड़मेर के लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी उमेदाराम बेनीवाल की नामांकन सभा में फटकारे लगाते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा।
👇वीडियो देखने के लिए क्लिक करें 👇
डोटासरा जी ने ऐसे ज़ोरदार ठुमके लगाए कि चुनावी कार्यक्रम भी रंगारंग हो उठा. अध्यक्ष जी का डांस देख हेमाराम से लेकर हरीश तक जूली से लेकर अशोक गहलोत तक सब गदगद हो उठे.
अध्यक्ष जी ने ठुमका लगाना शुरू किया, चुनावी सभा मानो रंगीन हो गई. वहां मौजूद हजारों लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर जा पहुंच गया. कोई ताली बजा रहा था तो कोई डोटासरा जी के संग ठुकमे लगा रहा था.
इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी गोविंद सिंह डोटासरा का सीकर से वीडियो वायरल हो चुका है