Jhunjhunu News लुटेरी दुल्हन! शादी की पहली ही रात भाग गई दुल्हन : 2.80 लाख देकर हुई थी शादी

Robber Bridge राजस्थान में लुटेरी दुल्हनों का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। शादी कर अपने तथाकथित ससुराल से पैसे और गहने होकर फरार होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
City Physiotherapy Center Jhunjhunu

ऐसा ही एक मामला झुंझुनूं जिले के बुहाना नानवास गांव से सामने आया है जिसमें लुटेरी दुल्हन शादी की रात को ही सारा सामान लेकर भाग गई

बुहाना : नानवास गांव से नव विवाहिता सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गई। पीडित पक्ष ने नव विवाहिता सहित दो अन्य के खिलाफ शादी कराने के नाम पर धोखाधडी करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार नानवास गांव के कुलदीप कुमार ने रिपोर्ट दी कि उसकी हरियाणा के कंवर सैन पुत्र रामकुमार निवासी कोटडा चौक सतनाली से जान पहचान थी। कंवर सैन ने उसे शादी कराने के नाम पर 2.80 लाख रुपए ले लिए। पंजाब में ले जाकर उसका कोमल निवासी रुकना मगला फिरोजपुर के साथ विवाह करा दिया। विवाह में सोने-चांदी के आभूषण कराए गए थे।

पंजाब से विवाह कर आते समय रात हो गई थी। पीड़ित एवं उसकी बुजुर्ग माता को रात को नींद आ गई। नींद खुली तो नव विवाहिता, सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी गायब मिली। पास-पडौस में पता करने पर कोई जानकारी नहीं लगी।

पीड़ित व्यक्ति ने कोमल पुत्री सतपाल निवासी रूकना मगला फिरोजपुर, कंवर सैन पुत्र रामकुमार निवासी कोटडा चौक, सतनाली एवं नवदीप सिंह निवासी बलबीर बस्ती, फरीदकोट के खिलाफ विवाह के नाम पर दो लाख अस्सी हजार रुपए, सोने-चांदी के आभूषण धोखे से हड़पने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। जांच एएसआई भोलराम कर रहे हैं।