ACB TRAP Jhunjhunu सीकर एसीबी ने की झुंझुनू जिले में कार्रवाई : हेड कांस्टेबल को 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया
Jhunjhunu News: मुकुंदगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते दबोचा, कांस्टेबल संदीप कुमार को किया डूमरा गांव से गिरफ्तार, ₹10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
आरोपी संदीप को भीलवाड़ा के कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में मिला था गैलेंट्री अवार्ड
हेड कांस्टेबल पीड़ित के घर रिश्वत लेने पहुंचा
एसीबी के मुताबिक हेड कांस्टेबल ने केस दर्ज करवाने में मदद करने के एवज में घूस मांगी थी. रिश्वत लेने के लिए हेड कांस्टेल संदीप परिवादी के गांव डुमरा ही पहुंच गया था. सीकर एसीबी डिप्टी रविंद्र सिंह ने ट्रेप की इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
मुकुंदगढ़ थाने में दर्ज पुराने प्रकरण में परिवादी की मदद के एवज में आरोपी हेड कॉन्स्टेबल संदीप कुमार जाट 28 हजार रुपए की डिमांड कर लगातार परेशान कर रहा था।
परिवादी की ओर से सीकर एसीबी को इसकी शिकायत की गई। सीकर एसीबी की टीम द्वारा एसीबी इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र से मामले का सत्यापन करवाया गया। मामले के सत्यापन के बाद सीकर एसीबी की टीम ने शनिवार को जाल बिछाते हुए आरोपी हेड कांस्टेबल संदीप कुमार जाट को डुमरा गांव से 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।