Ajmer News आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के सामने अनिश्चितकालीन धरना 15 वे दिन से जारी

आयुर्वेद निदेशालय अजमेर के सामने अनिश्चितकालीन धरना आज 15 वे दिन भी जारी रहा

पिछले तीन दिनों से बड़गुर्जर जेएलएन अस्पताल अजमेर में भर्ती है लेकिन वहां भी अनशन जारी रहा तभी आयुर्वेद विभाग के अधिकारियों ने अनशनकारियों से बहुत बार वार्ता चलीं तब जाकर सोमवार को अतिरिक्त निदेशक सीमा शर्मा जी के साथ लम्बी वार्ता करने के बाद सांय 6 बजे आमरण अनशन समाप्त करने की सहमति बनी और अतिरिक्त निदेशक सीमा शर्मा जी ने कविन्द्र बड़गुर्जर और गौरव यादव को ज्यूस पिलाकर अनशन खत्म करवाया और 7 दिवस का समय मांगा तो बड़गुर्जर ने बताया कि अगर 7 दिन के अंदर हमारा समाधान नहीं हुआ तो दुबारा निदेशालय के सामने आमरण अनशन शुरू करूंगा ।
सभी बेरोजगार साथियों के सामने फैसला लिया और आयुर्वेद निदेशालय की अतिरिक्त निदेशक सीमा शर्मा जी को 7 दिवस का समय दिया और अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा ।