झुन्झुनूं शहर में हुई नकबजनी की 05 वारदातों का खुलासा, अन्तर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश
झुन्झुनूं द्वारा नवम्बर माह के प्रथम सप्ताह में झुन्झुनूं शहर में हुई चोरी व नकबजनी की वारदातों खुलासा करने हेतु अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन किया जाकर निर्देशित किया गया की अधिक से अधिक आसूचना संकलित कर वारदातो का खुलासा करें। इस पर गठित टीमो द्वारा आसूचना संकलित कर सैकड़ो केमरो के विडियो फुटेज का ध्यान पुर्वक निरीक्षण कर अन्तर्राज्यीय गैंग के तीन नकबजनों को आज दिनांक 23.11.2022 को गिरफतार किया गया। जिन्होंने झुन्झुनूं शहर में नकबजनी की 05 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। माह नवम्बर में निम्नानुसार चोरी / नकबजनी की वारदातें हुई थी-
चोरी / नकबजनी के दर्ज प्रकरणों का विवरण :- 1. दिनांक 06.11.22 को परिवादी श्री जगदीश पुत्र उम्मेद निवासी बसंत विहार झुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी कि मैं एक महीने से जयपुर गया हुआ था। दिनांक 05.11.22 को आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ व सामान बिखरा हुआ पड़ा था। अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर व तीन जोडी पायजेब चोरी कर ले गये इत्यिादी पर अभियोग संख्या 639 / 22 दर्ज किया गया।
- दिनांक 07.11.22 को परिवादी श्री संपतराम पुत्र नारायणराम निवासी बसंत विहार झुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी कि मैं परिवार सहित बांसवाडा गया हुआ था। दिनांक 07.11.22 को आकर देखा तो घर से एक बड़ा मंगलसूत्र, 1 टेवटी, सोने की चार अंगुठी, तीन पायजेब, एक सोने की चैन एक चांदी की अंगुठी व दस हजार रूपये नगद नहीं मिले इत्यिादी पर अभियोग संख्या 641/22 दर्ज किया गया।
- दिनांक 09.11.22 को परिवादी श्री अंबालाल पुत्र गंगाराम निवासी रीको झुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी कि मैं दिनांक 06.11.22 को परिवारसहित बगड शादी में गया हुआ था वापस आकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था व आलमारी से चांदी की पायजेब व अंगुठी तथा पांच हजार नगदी नहीं मिली इत्यिादी पर अभियोग संख्या 643 / 22 दर्ज किया गया।
- दिनांक 10.11.22 को परिवादी श्री सांवरमल पुत्र बनवारीलाल निवासी बसंत विहार झुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी कि मै दिनांक 02.11.22 को मै परिवारसहित गंगापुर शादी में गया था। वापस आकर देखा तो ताले टूटे हुए मिले व घर से 3 हार सोने के, 1 मांगटीका, 4 अंगुठी, 4 चांदी की अंगुठी, 1 तगडी व दस हजार रूप्ये नगर गायब मिले इत्यिादी पर अभियोग संख्या 644 / 22 दर्ज किया गया।
- दिनांक 10.11.22 को परिवादी श्री रमेशचंद्र पुत्र सहदेव शर्मा निवासी हाउसिंग बोर्डझुन्झुनूं ने रिपोर्ट दी कि मैं एक माह से हैदराबाद गया था दिनांक 08.11.22 को वापस आया तो मेरे घर के ताले टूटे हुए मिले। किसी अज्ञात चोर ने एक सोने की चैन, एक हाथ घडी, व दस हजार रूप्ये चोरी कर लिए इत्यिादी पर अभियोग संख्या 645 / 22 दर्ज किया गया।
तरीका-ए-वारदातः – गैंग के सदस्य विभिन्न शहरों में जब वारदात करने जाते हैं तो होटलों में कमरा लेकर रहते हैं। दिन के समय पैदल-पैदल घूमकर सूने मकानों की रैकी करते हैं तथा रात्रि के समय वारदातों को अंजाम देते है। वारदात के तुरंत पश्चात शहर परिवर्तन कर लेते हैं एंव दूसरे शहर में चोरी व नकबजनी की वारदात करते है। एक ही शहर में तीन-चार दिन से अधिक नहीं रूकते हैं। चोरी किया गया सामान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर खुर्द-बुर्द कर देते है।
झुंझुनूं की कोतवाली पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में शहर के अलग अलग हिस्सों में हुई चोरी के मामले में बडी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मामले में अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है, पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को पकडा है। तीनों को भरतपुर के बस स्टैण्ड से पकडा है। जब यह पकडे गए तब इनके बैग से चोरी करने के हथियार मिले। गैंग के सदस्य अलग अलग राज्यों में सक्रिय है, एक जगह चोरी के बाद दूसरे शहर में ठिकाना बना लेते है, पुलिस के लिए इनको पकड़ना चुनौतीपूर्ण था।
लेकिन पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकार करते हुए महज 15 से 20 दिन में गैंग का खुलासा कर दिया। पकडे गए आरोपी अलग अलग राज्य के रहने वाले है। आरोपी मोहम्मद बेरूल इस्लाम उम्र 33 निवासी पश्चिम बंगाल, एम.डी. मिजनुर रहमान उम्र 35 वर्ष तथा मुन्ना शेख उम्र 36 साल कानपूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।