2 क्विंटल से अधिक सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त
झुंझुनूं,केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मंडल दिल्ली द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों और जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी द्वारा गठित संयुक्त जांच दल द्वारा प्रत्येक स्थानीय निकाय स्तर पर सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम हेतु मंगलवार को औचक निरीक्षण की कार्यवाही की गई। राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी दीपक धनेटवाल ने बताया कि जिले में कुल 1068 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया। वहीं 11,400 रुपए के चालान बनाए गए।
चिड़ावा में विवेकानंद चौक के पास राजकला कॉम्पलेक्स में अंडर ग्राउंड में बनी एक दुकान में प्रशासन पुलिस और नगरपालिका के पालिथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक निरोधक दस्ते ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रशासन की टीम अचानक मौके पर पहुंची और दुकान में कार्रवाई शुरू की।
उदयपुरवाटी में उपखंड प्रशासन की ओर से मंगलवार को दोपहर बाद अभियान के तहत 31 किलो प्लास्टिक आइटम जब्त किए गए। दो दुकानदारों से 2400 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। नायब तहसीलदार ने दुकानदारों को दोबारा सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम की बिक्री नहीं करने के निर्देश दिए।
आगे भी पूरे जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्ती की कार्यवाही और औचक निरीक्षण जारी रहेंगे।