4 लोगों का किडनैप कर 10 लाख की फिरौती मांगी:2 आरोपी कोटपूतली से गिरफ्तार, थार गाड़ी भी बरामद
सीकर की रानोली पुलिस ने एक ही परिवार के 4 लोगों का किडनैप कर 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं किडनैप किए चारों लोगों को भी छुड़ा लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक थार गाड़ी भी बरामद की है। फिलहाल पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
रानोली थाना अधिकारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि ग्यारसीलाल बावरिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई 18 नवंबर को अपनी पुत्रवधू और दो रिश्तेदारों के साथ अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एक कैंपर और एक थार गाड़ी में करीब 10 से 15 बदमाश है। जिन्होंने रास्ता रोककर बंदूक की नोक पर चारों को गाड़ी में डालकर ले गए। फिर ग्यारसीलाल की पुत्रवधू के फोन से घर पर बात करवा कर कहा कि 10 लाख रुपए ले आओ। और इन चारों को छुड़ा ले जाओ। वरना जान से मार देंगे। फोन पर एक बदमाश ने खुद का नाम महेंद्र गुर्जर निवासी कोटपूतली बताया।
ऐसे में पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोटपूतली पहुंची। जहां से एक नदी के पास कमरे से किडनैप हुए चारों लोगों को छुड़वाया गया। इसके बाद पुलिस ने मामले में दो आरोपी महेंद्र रावत उर्फ पपला गुर्जर (21) और सुरेंद्र कुमार (21) को भी कोटपूतली से ही गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना के दौरान काम में ली गई एक थार गाड़ी भी बरामद की गई है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।