आज जयपुर – लोहारू ट्रेन नहीं आएगी
झुंझुनू | छोटा गुढ़ा स्टेशन हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में परिवर्तन करने के कार्य के चलते मंगलवार को जयपुर- लोहारू ट्रेन नहीं आएगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार रेलवे प्रशासन द्वारा जयपुर – रींगस रेलखंड स्थित छोटा गुढ़ा स्टेशन को हॉल्ट स्टेशन से क्रॉसिंग स्टेशन में परिवर्तन किया जा रहा है। इस कार्य के चलते जयपुर से सीकर, झुंझुनूं होकर लोहारू चलने वाली 09603 जयपुर लोहारू स्पेशल ट्रेन रद्द की गई है। – 23 नवंबर को लोहारू से चलकर जयपुर जाने वाली ट्रेन भी निरस्त की गई है।
रींगस, सीकर जयपुर रेल खंड पर रींगस व गोविंदगढ़ के मध्य स्थित छोटा गुढ़ा रेलवे स्टेशन को अब हाल्ट स्टेशन से क्रॉसिंग स्टेशन में परिवर्तित किया जाएगा। रेलवे के तकनीकी निर्माण कार्य के चलते इस ट्रैक पर 22 व 23 नवंबर को रेल सेवाएं स्थगित रहेंगे। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के बताया कि निर्माण कार्य के चलते 22 नवम्बर को गाड़ी संख्या 09603 जयपुर- लोहारू स्पेशल गाड़ी संख्या 14705 भिवानी ढहर का बालाजी, गाड़ी संख्या 14706 ढहर का बालाजी- भिवानी, 23 नवम्बर को गाड़ी संख्या 09604 लोहारू – जयपुर स्पेशल रद्द रहेगी।
ये भी देखें