Train News जयपुर हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस का विस्तार: झुंझुनूं से गुजरेगी एक और ट्रेन

रेलवे ने हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस सप्ताहिक ट्रेन 17019/17020 का विस्तार करते हुए इसे हिसार तक कर दिया है। अब ट्रेन सीकर, झुंझुनूं और लोहारू होते हुए संचालित होगी। हालांकि अभी तक इसकी संचालन तिथि की घोषणा नहीं की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

रेलवे बोर्ड ने आदेश जारी कर बताया कि गाड़ी संख्या 17020 और 17019 का विस्तार करते हुए इसे हिसार तक कर दिया गया है

सांसद ने की थी रेलमंत्री से मांग : पिछले दिनों सांसद नरेंद्रकुमार खीचड़ ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर हैदराबाद- जयपुर एक्सप्रेस का झुंझुनूं होकर विस्तार करने की मांग की थी। इसके बाद रेलवे ने इस पर प्रस्ताव बनाया है।

यहां रहेगा स्टॉपेज

इस ट्रेन के रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं चिड़ावा, लोहारू, सादुलपुर में स्टॉपेज रहेगा। यह ट्रेन जयपुर से गुरुवार दोपहर 3:10 बजे रवाना होकर शनिवार सुबह 5:25 बजे हैदराबाद पहुंचती है।

वापसी में यह ट्रेन शनिवार को हैदराबाद से दोपहर 3:10 बजे चलकर सोमवार सुबह 5:25 बजे जयपुर पहुंचती है। यह ट्रेन दोपहर एक बजे हिसार पहुंचेगी। उधर, दैनिक यात्री संघ ने शनिवार को चिड़ावा रेलवे स्टेशन क्षेत्र में मिठाई बांटकर प्रसन्नता जताई।

हिसार से प्रत्येक मंगलवार को प्रातः 05:50 बजे प्रस्थान करके गुरुवार को सुबह 07:30 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।

हैदराबाद ट्रेन का विस्तार करने से इस ट्रेन के रास्ते में मुख्य रूप से हैदराबाद, सिकंदराबाद, मेडचल, कामरेडी, निजामाबाद, हजूर साहिब नांदेड़, पूर्णा जंक्शन, परभणी जंक्शन, जालना, औरंगाबाद, नागरसोल, मनसाड़, जलगांव, भुसावळ, बुरहानपुर, हरदा, इटारसी, भोपाल, उज्जैन, नागदा, रतलाम, मंदसौर, पिपलिया, नीमच, निम्बाहेड़ा, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजय नगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, रींगस व सीकर आदि स्टेशन से गुजरेगी

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

27- अगस्त- रविवार

👇

*1* पीएम मोदी आज बी20 समिट को करेंगे संबोधित, धर्मेंद्र प्रधान बोले- भारत प्रतिभा का भंडार

*2* G-20 समिट के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट से 3 दिन नहीं उड़ेंगे 80 विमान, धरती से आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम

*3* सितंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च होगा आदित्य एल-1 मिशन, ISRO प्रमुख बोले- दो दिनों के भीतर होगा तारीख का एलान

*4* अमित शाह जी पूछ रहे हैं कि कांग्रेस ने 53 साल में क्या किया?  कांग्रेस ने आजादी के बाद 562 रियासतों को देश में मिलाया. सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को एक किया. देश को संविधान बाबासाहेब अंबेडकर और कांग्रेस ने दिया. आईआईटी, आईआईएम, एम्स, इसरो और डीआरडीओ ये सब पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस की देन है. मल्लिकार्जुन खरगे

*5* खरगे ने बताया कि 30 अगस्त को कर्नाटक के मैसूर में राहुल गांधी के साथ गृह लक्ष्मी योजना शुरू करेंगे. इस योजना के तहत कांग्रेस की राज्य सरकार गरीब परिवार की महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये देगी. 

*6* चंद्रयान-3 मिशन के 3 में से 2 मकसद पूरे, इसरो ने अब तक विक्रम-प्रज्ञान से लिए गए 10 फोटो और 4 वीडियो शेयर किए

*7* लाल डायरी से डरे हुए हैं गहलोत’, राजस्थान में बोले अमित शाह , कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया

*8* कुछ लोगों द्वारा सभा में केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए जाने पर शाह ने गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा, “गहलोत जी, ये चंद लोग जो ऐसे नारे लगा रहे हैं, उन्हें भेजकर कुछ नहीं किया जा सकता। अगर आपमें थोड़ी सी भी शर्म बची है तो इस्तीफा दीजिए और चुनाव लड़िए।

*9* केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख आज लांच करेंगे एबी पीएम-जय ऐप, आयुष्मान कार्ड बनाना होगा आसान

*10* पार्टी बंटी नहीं’ बयान पर विवाद के बाद शरद पवार बोले, ‘एनसीपी का बॉस मैं हूं’

*11* पवार ने कहा, “ जो छोड़कर चले गए, उनका नाम लेकर हम उन्हें महत्व क्यों दें? मैं जानता हूं कि जो लोग भाजपा के साथ गए हैं, उनसे लोग परेशान हैं। मैं महाराष्ट्र में बदलाव देख रहा हूं और मौका आने पर लोग भाजपा को उसकी असली जगह दिखाएंगे।”

*12* भाजपा पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा, ”उन्होंने विपक्षी दलों और उनके नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों को तैनात कर दिया है। मैं ऐसी फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ना जारी रखूंगा… केंद्रीय जांच एजेंसियों (सीबीआई, ईडी और आईटी) का दुरुपयोग हुआ है। जो लोग इन एजेंसियों का सामना नहीं कर सकते थे, वे भाजपा के साथ चले गए हैं। शरद पवार

*13* एनसीपी में फूट के बाद अजित पवार का बारामती में शक्ति प्रदर्शन,अजित पवार ने कहा कि भाजपा-शिवसेना में शामिल होने का सिर्फ एक कारण था और वह है विकास। पवार ने देश में विभिन्न परियोजनाएं शुरू करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया

*14* जयपुर में मंदिर के बाहर से जज के बेटे के जूते चोरी, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान, जुते की कीमत करीब 10 हजार बताई जा रही है, इस मामले में पुलिस थाने में केस भी दर्ज हुआ है

*15* अमेरिका के स्टोर में गोलीबारी, 3 अश्वेतों की मौत; हमलावर ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या की