विधानसभा उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन पहला नामांकन हुआ दाखिल

विधानसभा उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन पहला नामांकन हुआ दाखिल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Medical Representative Training Centre Jhunjhunu

झुंझुनूं : विधानसभा उपचुनाव नामांकन प्रक्रिया के छठे दिन झुंझुनू में पहला नामांकन दर्ज हुआ। कैलाश दास महाराज ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उपखंड मजिस्ट्रेट झुंझुनूं कार्यालय में रिटर्निंग अधिकारी हवासिंह यादव को अपने समर्थकों के साथ नामांकन फार्म जमा करवाया।

कैलाश दास महाराज को भारतीय संविधान को साक्षी मान कर शपथ दिलवाई गई। बाबा रामदेव जी मंदिर सारी के महंत कैलाश दास महाराज सारी धाम ने बताया झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार कार्यक्रम 26 अक्टूबर से किया जायेगा।

नामांकन दाखिल के इस अवसर पर राजवीर पचार सारी, किशनलाल कड़वासरा, प्रताप देवान सारी, रघुवीर मावर सारी, हजारी लाल कड़वासरा, रवि शंकर इस्लामपुर, देवेन्द्र इस्लामपुर, राहुल, मुस्तफा काजी इस्लामपुर, कुलदीप कुमार, एडवोकेट मुकेश टांक लालपुर आदि उपस्थित रहे।