Jhunjhunu News झुंझुनूं जिला कलेक्टर की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट
क्रूजर गाड़ी ने कलेक्टर की गाड़ी को मारी टक्कर, जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल बची बाल-बाल, गाड़ी चालक को आई हल्की चोट, हुकमा की ढाणी के पास हुआ सड़क हादसा
सिंघाना से वापस झुंझुनूं लौटते समय हुई दुर्घटना, जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल सहित तीन अन्य थे गाड़ी में सवार, गनमैन और निजी सहायक भी थे कलक्टर के साथ, जिला कलक्टर सहित सभी लोग हैं सकुशल, चालक विरेन्द्र, गनमैन सचिन एवं निजी सहायक विपिन चौधरी थे साथ, सिंघाना में सड़क हादसे के शिकार लोगों से मिलने के बाद वापस लौट रही थी कलक्टर