Accident News मिनी बस व स्कॉर्पियो की टक्कर से भीषण सड़क हादसा Jhunjhunu News

मिनी बस व स्कॉर्पियो की टक्कर से भीषण सड़क हादसे का मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं के सिंघाना में स्कॉर्पियो और मिनी बस की जबर्दस्त भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा थली गांव के पास सोमवार सुबह 10.30 बजे हुआ।

जानकारी के मुताबिक मिनी बस सवारियों से खचाखच भरी हुई थी। यह बस सिंघाना से बुहाना जा रही थी। जब वह थली के पास पहुंची तो सामने से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी से भिड़ गई।

सिंघाना : मृतकों की संख्या हुई पांच, करीब डेढ़ दर्जन लोग हुए घायल, वहीं चिकित्सा विभाग आया अलर्ट मोड पर, CMHO राजकुमार डांगीं ने टीमों को किया अलर्ट, BCMO सिंघाना डॉ. धर्मेंद्र सैनी की मदद के लिए BCMO डॉ. हरीश यादव, बुहाना BCMO डॉ. जयवीर भगासरा व डॉ. महेंद्र सैनी पहुंचे खेतड़ी

वहीं चिकित्सा विभाग की आधा दर्जन एंबुलेंस को भी लगाया काम पर, घायलों को किया गया झुंझुनूं रैफर, शव रखवाए गए खेतड़ी नगर केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में

गंभीर घायलों को झुंझुनूं रेफर किया

आठ घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें झुंझुनू के बीडीके अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। हादसे में मृतकों के शवों को खेतड़ी नगर के केसीसी अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है। सीएमएचओ डॉ. राजकुमार डांगी लगातार घायलों को लेकर अपडेट ले रहे हैं। मौके पर पहुंची बुहाना और सिंघाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाते हुए यातायात को सुचारू करवाया है।