Accident News एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सवाई माधोपुर में आज यानि रविवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूपर से घायल हो गये हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

अज्ञात वाहन ने कार सवारों को मारी टक्कर


जानकारी के मुताबिक बौंली थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर बनास पुलिया के पर सीकर से रणथंभौर स्थिर त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार की कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बौली थाना पुलिस ने घायलों को सीएचसी बौंली पहुंचाया दिया है

हादसे में घायल हुए 6 वर्षीय दीपाली शर्मा व 10 वर्षीय मनन शर्मा पुत्र मनीष शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करवाने के बाद उन्हें भी जयपुर रैफर कर दिया गया।

बौली थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक ही परिवार के थे और सीकर से गणेश जी जा रहे थे। मृतक परिवार मूल रूप से मुकुंदगढ़ का रहने वाला है, जो व्यापार के काम से 10 साल से सीकर रह रहे हैं। जानकारी के अनुसार मृतकों में अनीता पत्नी मनीष शर्मा, संतोष पत्नी कैलाश शर्मा, कैलाश पुत्र राम अवतार शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष पुत्र रामावतार शर्मा व सतीश शर्मा बताये जा रहे हैं