Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सवाई माधोपुर में आज यानि रविवार सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है। हादसे में छह लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूपर से घायल हो गये हैं। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
अज्ञात वाहन ने कार सवारों को मारी टक्कर
जानकारी के मुताबिक बौंली थाना क्षेत्र में एक्सप्रेस वे पर बनास पुलिया के पर सीकर से रणथंभौर स्थिर त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए जा रहे एक परिवार की कार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची बौली थाना पुलिस ने घायलों को सीएचसी बौंली पहुंचाया दिया है
हादसे में घायल हुए 6 वर्षीय दीपाली शर्मा व 10 वर्षीय मनन शर्मा पुत्र मनीष शर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार करवाने के बाद उन्हें भी जयपुर रैफर कर दिया गया।
बौली थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सभी मृतक एक ही परिवार के थे और सीकर से गणेश जी जा रहे थे। मृतक परिवार मूल रूप से मुकुंदगढ़ का रहने वाला है, जो व्यापार के काम से 10 साल से सीकर रह रहे हैं। जानकारी के अनुसार मृतकों में अनीता पत्नी मनीष शर्मा, संतोष पत्नी कैलाश शर्मा, कैलाश पुत्र राम अवतार शर्मा, पूनम पत्नी सतीश शर्मा, मनीष पुत्र रामावतार शर्मा व सतीश शर्मा बताये जा रहे हैं