Jhunjhunu News नाबालिग बच्ची का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

नाबालिग बच्ची का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

सिंघाना: इलाके से 17 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर फिरौती मांगने के चार आरोपियों को पुलिस ने हरियाणा के पलवल से गिरफ्तार कर लिया।

थानाधिकारी कैलाश यादव ने बताया कि सिंघाना इलाके की एक महिला ने रिपोर्ट दी थी कि 10 अप्रैल को उसकी नाबालिग लड़की घर से गायब हो गई। उसने आस पास व रिश्तेदारी में लड़की की तलाश की लेकिन वह नहीं मिली।

महिला ने शक जताया कि उसकी नाबालिग लड़की को फिरोजपुर (पलवल) निवासी अर्जुन, सीथल निवासी राकेश व झुंझुनूं निवासी लीलाधर ले गए हैं। महिला ने रिपोर्ट में बताया कि राकेश पर उसकी बेटी से दुष्कर्म का केस भी चल रहा है।

पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन निकाली तो वह हरियाणा के पलवल में आई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एक होटल से नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। साथ ही सिंघाना हाल आबाद फिरोजपुर (पलवल) निवासी अर्जुन, पलवल निवासी विनोद कुमार, महेश कुमार व करणसिंह को गिरफ्तार कर लिया।