Firing News दिनदहाड़े बाजार में फायरिंग :  बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग Jhunjhunu News

दिनदहाड़े बाजार में फायरिंग : बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं : गुढ़ागौड़जी में दिनदहाड़े बीच बाजार में फायरिंग : कस्बे के भोड़की चौराहे पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

Video News



व्यापारी जितेंद्र गुप्ता को दी 50 लाख की फिरौती देने की पर्ची

उसके बाद कर डाली फायरिंग, एक साल पहले भी व्यापारी के भाई से हुई थी 90 हजार रुपए की लूट, गुढ़ागौड़जी पुलिस पहुंची मौके पर

बाइक सवार हुए मौके से फरार

फायरिंग से बचाव में व्यापारी काउंटर के नीचे छुप गया। व्यापारी जितेंद्र के भाई के पिछले साल अज्ञात बदमाशों ने की थी नब्बे हजार की लूट। फायरिंग से गुढ़ा बाजार में दहशत का माहौल। गुढ़ा बाजार के व्यापारियों में आक्रोश। घटना सारी सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद । घटनास्थल पर लगी लोगों की भीड़।

इधर सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाधिकारी राम मनोहर ठोलिया ने बताया कि मौके दो खाली कारतूस मिले। बदमाशों की तलाश की जा रही है। नाकाबंदी करवाई गई है।

पीड़ित जितेन्द्र व्यापारी ने बताया कि दोपहर सवा तीन बजे के आसपास दो युवक उसकी दुकान पर आए। जिसमें एक युवक ने अपना चेहरा ढ़का हुआ था। मुझे पर्ची थमाई, मैं पर्ची खोलकर देखने लगा, इतने में दोनों ने फायरिंग कर दी। लगभग तीन फायर किए। बदमाश बिना नंबर की बाइक से आए थे। शोर शराब हुआ तो मौके से भाग गए।