News Nation न्यूज नेशन का facebook पेज हैक, अपलोड हुए पोर्न हीरो-हिरोइन के क्लिप, देखें
मिली जानकारी के मुताबिक 3 अप्रैल रात 10-10.30 के बीच न्यूज़ नेशन नेटवर्क का फेसबुक पेज हैक हो गया और उस पर अश्लील वीडियो चलने शुरू हो गए।
पूरे मामले पर चैनल के एडिटर-इन-चीफ मनोज गोइराला की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने ट्विटर हैंडल X पर लिखा है-न्यूज़ नेशन नेटवर्क का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। इसके लिए मैनेजमेंट की तरफ से मेटा को 6 ईमेल भी किए लेकिन अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। नोएडा साइबर सेल में कंप्लेंट भी दर्ज करवाई गई है।