School Timing Change बदलेगा राजस्थान के स्कूलों का समय : गर्मी के मौसम को देखते हुए विद्यालयो के समय में परिवर्तन

Jhunjhunu News गर्मी के मौसम को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन

झुंझुनूं : जिले में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए जिले में संचालित राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यार्थियों का समय परिवर्तन किया गया हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

इस संबंध में जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने आदेश जारी कर विद्यालय समय 09.05.2024 से सत्रांत तक 7:30 बजे से 11:00 बजे तक करने के निर्देश दिए हैं ।विद्यालयों में शिक्षक / कार्मिक विभागीय समयानुसार उपस्थित रहेगें। विद्यालयों में संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा।

प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों का समय परिवर्तन

बीकानेर: गर्मी के मद्देनजर शिक्षा निदेशक का कलेक्टर्स को पत्र


राजस्थान के अधिकांश जिलों में
तापमान चालीस डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने और हीट वेव पड़ने के साथ ही शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टर को अवकाश और समय परिवर्तन करने का अधिकार दिया है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र दिया है। कलेक्टर्स को सिर्फ स्कूल स्टूडेंट्स की छुट्टी का अधिकार होगा, टीचर्स की छुट्टी नहीं होगी।

स्थानीय स्थिति के अनुसार समय परिवर्तन और अवकाश घोषित कर सकेंगे, शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी कलक्टर्स को भेजा पत्र।

इस दिन से होगी गर्मी छुट्टी
राजस्थान में 17 मई, 2024 से समर वेकेशन शुरू हो जाएगी. यहां 17 मई से 23 जून तक सभी सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश रहेगा