Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar-2025 प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2025 के लिए आवेदन आमंत्रित
झुंझुनूं : महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा “प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025” के लिए मंत्रालय की वेबसाइट http://awards.gov.in पर 31 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन आंमत्रित किये गये है। यह पुरस्कार 18 वर्ष तक की आयु वाले ऐसे बालकों को दिया जाता है, जिन्होनें विभिन्न क्षेत्रों में यथा कला और संस्कृति, विज्ञान और प्रौधोगिकी, पर्यावरण, बहादुरी, नवाचार, शैक्षिक, सामाजिक सेवा और खेल में उनकी उत्कृष्टता के लिए प्रदान किये जाते है।
क्या है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार?
केंद्र सरकार की ओर से साल 1996 में राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की शुरुआत की गई थी. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित करने के मकसद से राष्ट्रीय बाल पुरस्कार को शुरू किया गया था. साल 1996 से ही पुरस्कार पाने वाले ये बच्चे राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा बनते रहे हैं.
किन बच्चों को मिलता है राष्ट्रीय बाल पुरस्कार?
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से एक गाइडलाइन बनी हुई है. उसी के आधार पर बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चुना जाता है. ऐसे बच्चे जिनकी उम्र 5 साल से ज्यादा और 18 साल से कम है. जो भारत के नागरिक हैं और देश में ही रहते हैं. उन्हें ये पुरस्कार दिया जा सकता है. साल 2018 में बहादुरी के क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाले बच्चों को भी शामिल किया गया.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 के लिए कितने बच्चों का चयन किया गया है?
विशेष रूप से, प्रधान मंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) पुरस्कार 2024 के लिए कुल 19 बच्चों का चयन किया गया था। यह पुरस्कार असाधारण उपलब्धियों के लिए 5-18 आयु वर्ग के बच्चों को दिया जाता है।
पुरस्कार विजेताओं को क्या मिलता है?
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के हर विजेता को एक पदक (Medal) और एक प्रमाणपत्र (Certificate) दिया जाता है. इसके साथ पुरस्कार विजेताओं को 1 लाख रुपये का नकद (1 Lakh Rupees Cash) भी पुरस्कार के तौर पर दिए जाते हैं.
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 आवेदन की अंतिम तिथि
जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अश्विनी कुमार शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार वर्ष 2025″ से संबधित अधिक जानकारी मंत्रालय की वेबसाइट http://awards.gov.in पर उपलब्ध है। बाल पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथी 31.07.2024 है।
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2025 आवेदन कैसे करें
सर्वप्रथम आज की ऑफिशल वेबसाइट के होम पेज पर आवेदन करें’ पर क्लिक करें।
1. अपना पंजीकरण कराएं (यदि पहले से नहीं कराया है)। पंजीकरण फार्म प्रस्तुत करने के बाद आपकी पंजीकृत ई-मेल आईडी पर एक अभिपुष्टि लिंक भेजा जाएगा। ई-मेल के लिंक पर क्लिक कर के अधिकृत एवं सक्रीय करें।
2. प्रयोक्ता नाम (जो आपकी पंजीकृत ई-मेल आईडी है), पासवर्ड तथा प्रदर्शित कैपचा कोड डालें तथा सब्मिट पर क्लिक करें।
3. लॉगिन होने पर, बाएं मैनू पर “पुरस्कार के लिए आवेदन करें” पर क्लिक करें तथा “श्रेणियां देखें” पर क्लिक करें।
4. आवेदन पत्र जिसके लिए आप पात्र हैं, भरने के लिए अप्लाई पर क्लिक करें।
5. फार्म भरें तथा सब्मिट पर क्लिक करें।
6. फार्म सब्मिट करने के बाद आवेदन के समर्थन में अनुलग्नक ऐड करें तथा सेव पर क्लिक करें। जब तक यह चरण पूरा नहीं होगा, आवेदन स्वीकार नहीं होगा।
7. सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने के बाद आवेदन सं. के साथ एक पावती पर्ची तैयार होगी।
8. आवेदन की अंतिम प्रस्तुति के समय तथा अंतिम चयन के समय आवेदक द्वारा एसएमएस प्राप्त किया जाएगा