ACB Action: सगाई के 4 दिन बाद महिला पटवारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB की बड़ी कार्रवाई

ACB TRAP : महिला पटवारी को 3 हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा रंगे हाथों।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

फतेहपुर। कस्बे के तहसील कार्यालय में बुधवार को महिला पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा, एसीबी के डीएसपी रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि फतेहपुर कस्बे के उदनसर ग्राम पंचायत की हल्का पटवारी निकिता ने जमीन के नामांतरण के एवज में ₹3000 की रिश्वत मांगी थी जिसपर पंचायत के ही एक व्यक्ति ने इसकी शिकायत पर तहसील कार्यालय फतेहपुर में कार्रवाई करते हुए पटवारी निकिता कुमारी को ₹3000 की रिश्वत के साथ आज रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है

राजस्थान के रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को एसीबी की टीम ने सीकर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वत ले रही एक महिला पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें 8003030668

आरोपी पटवारी की 4 दिन पहले ही सगाई हुई थी. सगाई के बाद काम पर लौटते ही एसीबी के ट्रैप में वह रंगे हाथ पकड़ी गई. अब टीम आरोपी महिला पटवारी के घर और ठिकानों की तलाशी लेने की प्रक्रिया में जुटी है.

नामांतरण खोलने की एवज में तीन हजार रु. की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार हुई

उदनसर पटवार मंडल में पारिवारिक नामांतरण खोलने की एवज में तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पटवारी निकिता को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी के उपाधीक्षक रविन्द्र कुमार ने बताया कि उदनसर पटवार मंडल के एक परिवादी ने पटवारी द्वारा नामांतरण खोलने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। परिवादी द्वारा अपने पिता की मौत के बाद पारिवारिक नामांतरण खोलने के लिए आवेदन किया गया था।


3 दिन पूर्व ही हुई थी पटवारी की सगाई

एसीबी द्वारा गिरफ्तार पटवारी निकिता झुंझुनू जिले के देव रोड ग्राम के पास की रहने वाली है तथा तीन दिवस पहले ही छुट्टी लेकर अपने गांव गई थी क्योंकि तीन रोज पहले ही पटवारी निकिता की सगाई की रस्म हुई थी।

एक साल में फतेहपुर में एसीबी की यह चौथी करवाई


पिछले 1 साल की बात करें तो 1 साल में फतेहपुर में एसीबी की यह चौथी करवाई है इससे पूर्व अभी तहसील में एक कार्मिक को एसीबी ने रिश्वत लेते पकड़ा था तो वही दो कारवाई फतेहपुर सदर थाने