अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस थाना सूरजगढ़ व डीएसटी की संयुक्त बड़ी कार्यवाही
• अवैध हथियार दो देशी पिस्टल व सात जिन्दा कारतुस, 62380/- रूपये व स्वीफ्ट कार जप्त, चार आरोपी गिरफ्तार।
• पूछताछ में आरोपीयों ने बताया कि उनकी एक लूट व तीन हत्याएं करने की थी योजना।
• आरोपी योगेश उर्फ योगी व संदीप उर्फ दीपु उर्फ दीपक गंगापुर सिटी मे फायरिंग के प्रकरण मे है वांछित ।
• गिरफ्तार चारों आरोपी आदतन अपराधी हैं जिनके विरुद्ध अलग अलग थानों में विभिन्न धाराओं में लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट आदि के 44 प्रकरण दर्ज हैं।
झुंझुनूं. सूरजगढ़ पुलिस ने डीएसटी के सहयोग से हार्डकोर बदमाश योगेश उर्फ योगी को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है। बदमाशों से पुलिस ने दो पिस्टल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि चारों बदमाशों ने झुंझुनूं जिले में अपने तीन दुश्मनों की हत्या करने का प्लान बनाया था। सूरजगढ़ से वे जोधपुर जाने वाले थे। पहकी वारदात को अंजाम देने वाले थे। पकड़े गए चार बदमाशों में से दो गंगापुर सिटी में हुई फायरिंग की वारदात में वांछित हैं। चारों पर विभिन्न थानों में 44 मामले दर्ज हैं।
एसपी राजर्षिराज वर्मा ने बताया मंगलवार रात पुलिस व डीएसटी ने नाकाबंदी कर एक कार से तीन युवकों व उनके एक साथी को कस्बे से गिरफ्तार किया। चारों बदमाशों ने कुछ दिन पहले अपने दुश्मनों को कॉल करके जान से मारने की भी धमकी दी।
पकड़े गए आरोपियों में योगेश उर्फ योगी, संदीप उर्फ दीपू उर्फ दीपक निवासी वार्ड नं.एक, सूरजगढ़, सुमेर सिंह उर्फ शेरा निवासी जाखोद, थाना सूरजगढ और अजय सैनी निवासी डाकला की ढ़ाणी तन चिराणा थाना उदयपुरवाटी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ 44 से अधिक मामले है। इनमें दो गंगापुर सिटी में हुई फायरिंग के मामले में भी शामिल थे।
एसपी ने बताया- बदमाश जोधपुर में लूट करने वाले थे। जोधपुर में कई दिनों तक रेकी भी की थी। इसके लिए सूरजगढ़ में रहकर योजना बना रहे थे। बदमाश झुंझुनूं के अलग अलग क्षेत्रों में रहने वाले तीन लोगों की हत्या भी करने वाले थे। इसमें गबर गैंग के मुख्य सरगना इसरपुरा निवासी अरविन्द उर्फ गबर अभी में बंद है। अरविन्द उर्फ गबर को जेल से निकलते ही मारने का था प्लान। वही सूरजगढ़ के बैंक में कार्यरत केसियर के बेटे व सूरजगढ़ के व्यापारी को भी मारने का था प्लान