बीकानेर में डेढ़ बीघा जमीन धंसने का रहस्य अभी भी बरकरार, झुंझुनू से भी मिट्टी से गैस के बुलबुले निकालने का मामला आया सामने
झुंझुनूं : इन दिनों राजस्थान में मिट्टी धंसने की घटना से हर कोई अचंभित है। एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है। पहले बीकानेर और फिर बाड़मेर और अब झुंझुनूं में भी ऐसा ही मामला सामने आया है।
झुंझुनूं में मिट्टी धंसने की घटना सामने आई है। ये घटना झुंझुनूं के मण्डावा मोड़ स्थित मान कॉम्पलेक्स के पास सड़क किनारे की है। जहां कुछ हिस्से में मिट्टी उबल कर जमीन में धंस रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शहर के मंडावा मोड़ पर सड़क के बिल्कुल सटकर पिछले तीन-चार दिनों से धरती बुलबुले उगल रही है और यह घटना लोगों में कौतुहल का विषय तो बनी हुई है ही साथ ही अब समाचारों की सुर्खियों भी बनने लगी है। भूजल वैज्ञानिकों की टीम भी निरीक्षण के लिए पहुंची थी।
भू जल वैज्ञानिकों से बातचीत करने पर यह भी सामने आया है कि इस स्थान का जो भौगोलिक मैप है उसका टीम अध्ययन करेगी। उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेगी। अभी संभावना जताई जा रही है कि इस स्थान पर क्या कोई पाइपलाइन है या नहीं इसका भी जांच की जाएगी। साथ ही भूजल वैज्ञानिकों का मानना है कि कभी-कभी धरती के अंदर रासायनिक क्रियाएं होती हैं जिसके चलते भी ऐसी घटना सामने आ सकती हैं।
वीडियो देखने के बाद भूजल वैज्ञानिक अतुल धवन भी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि वीडियो में मैने बुलबुले उठते देखे हैं। ऐसा लग रहा है जैसे गैस बाहर निकल रही है और मिट्टी हल्की सी अंदर जा रही है, लेकिन सही जानकारी तो जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारी ही दे सकते हैं।