अरुणाचल प्रदेश के सियांग में सेना का रुद्र हेलीकॉप्टर क्रैश
अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. सेना का रुद्र हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त ( Helicopter Crash ) गया है जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई, जबकि एक सैन्यकर्मी की तलाश जारी है. सेना के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा चार सैन्यकर्मियों के शव चीन से लगी सीमा से 35 किलोमीटर की दूरी पर घने जंगल से बरामद किये गये. प्रवक्ता ने कहा कि हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल सका है.
एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) डब्ल्यूएसआई पर दो पायलट समेत पांच सैन्यकर्मी नियमित उड़ान के तहत सवार थे. अधिकारी ने बताया कि घटना जिला मुख्यालय टूटिंग से 25 किलोमीटर दूर मिगिंग के पास सिंगिंग में पूर्वाह्न करीब 10 बजकर 43 मिनट पर हुई. सेना के हेलीकॉप्टर को एचएएल रुद्र के नाम से भी जाना जाता है, जिसने निचले सियांग जिले के लिकाबाली से उड़ान भरी थी. एचएएल रुद्र भारतीय सेना के लिए हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा निर्मित एक अटैक हेलीकॉप्टर है.
जानकारी के अनुसार जिस वक्त हादसा हुआ, उस दौरान हेलीकॉप्टर में झुंझुनूं जिले के खैरवा की ढाणी तन पोसाना के जवान रोहिताश्व कुमार खैरवा भी सवार थे। पार्थिव देह रविवार तक आ सकती है
भारतीय सेना के मुताबिक हेलिकॉप्टर क्रैश में 4 जवान शहीद हो गए, जिसमें से तीन जांबाज राजस्थान के बताए जा रहे हैं. इनमें हनुमानगढ़ जिले के मेजर विकास भांबू, उदयपुर के खेरोदा निवासी मेजर मुस्तफा जकीउद्दीन बोहरा और झुंझुनू के जवान रोहिताश्व कुमार शामिल हैं.