Ras Transfer राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात आदेश जारी कर अनेक अधिकारियों के तबादले किए हैं।
Jhunjhunu News मंडावा में
सुप्रिया कालेर, सूरजगढ़ में सुमन सोनल, झुंझुनूं में डॉ सविता शर्मा को एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है। पड़ौसी उपखंड खेतड़ी में वर्षा शर्मा व उदयपुरवाटी में मोनिका सामोर को एसडीएम की जिम्मेदारी दी गई है।
सविता शर्मा इससे पहले आमेर (जयपुर) उपखंड अधिकारी के पद पर रह चुकी हैं।