गैंगस्टरों को फॉलो करना दो युवकों को पड़ा भारी
चिड़ावा पुलिस ने आरबीएम गैंग को फॉलो करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार,
पुलिस ने पंकज उर्फ बाबा और रणजीत को किया गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपियों के पास से एक गाड़ी को भी किया जप्त
डॉ छोटेलाल गुर्जर ने सीएमएचओ का पदभार ग्रहण कर संभाला कामकाज
झुंझुनूं : डॉ छोटेलाल गुर्जर ने शनिवार को सीएमएचओ का पदभार ग्रहण कर लिया। गुरूवार देर रात को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त शासन सचिव निमिषा गुप्ता ने डॉ छोटेलाल गुर्जर के नाम के आदेश जारी किए थे।
डॉ छोटेलाल गुर्जर पूर्व में जुलाई 2019 से अगस्त 2022तक झुंझुनूं सीएमएचओ पद पर कार्यरत रहे हैं। डॉ गुर्जर ने बताया कि उसकी प्राथमिकता में आयुष्मान आरोग्य योजना की सफल क्रियान्विति करवाना, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की सर्विस की डिलीवरी सुनिश्चित करना। स्टॉफ की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करवाना रहेगी। सरकार ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है उसे बेहतरी के साथ निभाने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यभार ग्रहण करते समय पीएमओ डा संदीप पचार, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भंवर लाल सर्वा, आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह, डीपीसी डॉ जितेंद्र सिंह, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बराला, राजेंद्र जांगिड़, डीपीओ डॉ विक्रम सिंह सहित सीएमएचओ ऑफिस स्टॉफ मौजूद रहे। पदभार ग्रहण करने के बाद आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉ लालचंद ढाका, सामाजिक कार्यकर्ता राजन चौधरी समेत चिकित्सको, मेडिकल स्टॉफ एवम कई गणमान्य लोगों ने डॉ छोटेलाल गुर्जर को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मोबाइल वेटनरी इकाइयों का लोकार्पण- पशुधन को मिलेगी त्वरित उत्कृष्ट चिकित्सकीय सेवाएं
झुंझुनूं, भारत सरकार की केन्द्रीय प्रवर्तित योजना के अंतर्गत 1962 मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों का राज्य स्तरीय फ्लेग ऑफ कार्यक्रम 24 फरवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में संपन हुआ। इसके साथ ही जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक रामेश्वर सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह कार्यालय परिसर में झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार, नवलगढ़ विधायक विक्रम जाखल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी,डॉ सुरेश सुरा, राजू मरिगसर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
अतिथियों ने कहा है कि स्वस्थ पशुधन के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। इसी क्रम में हमारी सरकार ने मोबाइल वेटनरी इकाइयों (हैल्पलाइन नम्बर 1962) की शुरूआत की है। इसके माध्यम से पशुओं को शीघ्र चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध होगी और प्रदेश के पशुपालक समृद्ध होंगे।
डॉ रामेश्वर सिंह ने बताया कि जिले में 1 लाख पशुओं के हिसाब से 12 मोबाइल वैन स्वीकृत की गई है, जिनमें से पांच मोबाइल वैन को शनिवार को अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि एक वेन प्रतिदिन दो गांव में जाएगी।
उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कॉल सेंटर स्थापित किया जाएगा, जिससे पशुपालकों को घर पर ही निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सोनिया शर्मा ने किया।