चिड़ावा: घर में घुसकर किया जानलेवा हमला व नाबालिग का अपहरण
कैम्पर गाड़ी में सवार होकर लाठी, सरियों के साथ आए थे हमलावर, हमले में नाबालिग के भाई व मां को आई गंभीर चोट, नाबालिग के पिता ने हमलावरों के खिलाफ दी रिपोर्ट
देर रात घर में घुस कर मारपीट कर नाबालिग का किया अपहरण, गाड़ी से टक्कर मार कर तोड़ा घर का गेट। परिजनों के साथ की गई मारपीट
नाबालिक बच्ची भागी अपनी जान बचाने, लेकिन बदमाशों ने कैंपर में डालकर किया अपहरण
बीती रात्रि 11 बजे की श्योपुरा गांव की है पूरी घटना
नामजद सहित करीब 15 लोगो के खिलाफ मामला हुआ दर्ज
चिड़ावा डिप्टी शिवरतन गोदारा देख रहे है पूरे मामले को, आरोपियों की जांच में जुटी चिड़ावा पुलिस
पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया सहित अनेक लोग पहुंचे पुलिस थाना चिड़ावा
श्योपुरा गांव के गुस्साए ग्रामीण चिड़ावा पुलिस थाने में पहुंचे बड़ी संख्या में, हाईवे झाम करने की दी चेतावानी