पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में भीषण आग
आगरा झांसी रेलवे ट्रैक पर पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन की चार बोगियों में भीषण आग
मौके पर फायर टेंडर सहित रेलवे प्रशासन और इलाकाई पुलिस मौके पर।
अभी तक कोई जनहानि की नहीं है खबर
मौके पर रेलवे प्रशासन और इलाकाई पुलिस आग पर काबू करने का कर रही है प्रयास।
तेज धमाके बाद लगी आग
मथुरा से झांसी की ओर जा रही पातालकोट एक्सप्रेस बुधवार दोपहर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पहुंची थी। यहां से वह झांसी के लिए रवाना हुई। कैंट से आठ किलोमीटर दूर भांडई रेलवे स्टेशन को पार करते ही ट्रेन की जनरल बोगी में तेज धमाका हुआ। इसके बाद धुंआ और आग की लपटें निकलने लगी। बोगी में धुंआ और आग से यात्रियों का दम घुटने लगा। उनमें भगड़द और चीख-पुकार मच गई।
बोगी को ट्रेन से किया गया अलग
रेलवे के एक सूत्र के हवाले से न्यूज एजेंसी ने बताया कि ट्रेन के आगरा स्टेशन से रवाना होने के बाद शाम करीब पौने चार बजे इंजन के बाद चौथे डिब्बे में आग लग गई. इसके बाद ट्रेन को रोका गया और डिब्बे को खाली कराया गया. फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका कि आग कैसे लगी. रिपोर्ट के मुताबिक, जिस डिब्बे में आग लगी थी उसे ट्रेन से अलग कर दिया गया है.