Jhunjhunu News रंगदारी के लिए फायरिंग करने के मास्टरमाइंड घुण्डी को किया गिरफतार

रंगदारी के लिए फायरिंग करने के मास्टरमाइंड की बाजार में परेड

तीन अन्य बदमाशों के साथ पिलानी बाजार में पुलिस ने कराई परेड, बदमाश सूरज नायक उर्फ घुंडी की हुई पिलानी बाजार में परेड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना का विवरण:- दिनांक 16-11-2023 को परिवादी श्री छोटेलाल पुत्र शंकरलाल जाति नायक उम्र 45 साल निवासी वार्ड न. 12 श्याम मंदीर के पिछे पिलानी ने अपने चाचा श्श्री बजरंग लाल पुत्र भगवाना राम जाति नायक उम्र 62 साल निवासी वार्ड न. 12 श्याम मंदीर के पिछे पिलानी के साथ हाजिर थाना होकर पेश की एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की कि कल दिनांक 15-11-2023 समय लगभग 9.35 रात्री के समय मेरे घर पर सफेद कैपर बिना नम्बर प्लेट की जिसमे तीन से चार लोग आये जिसमे सूरज उर्फ घुंडी तथा तीन अन्य लोग आये सूरज उर्फ धुंडी के हाथ में एक पिस्टल थी तथा तीन अन्य लोग के हाथ में लोहे में लोहे की रोड थी सुरज गुस्से में आये और मुझे तथा मेरे साथ खड़े लोगों को गाली-गलौच की तथा मुझे मारने के लिए उसने तीन फायर किए फायर करने के बाद उसकी आवाज से आसपास के लोग इकठे हुए जिससे वह जाते-जाते मुझे तथा मेरे परिवारजन को मारने की धमकी दी और कहा तुझे तथा पूरे परिवार को जान से मार दुगां और फिर वह लोग भाग गए। इत्यादि रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अनुसंधान श्री शिशराम सउनि. द्वारा प्रारम्भ किया गया दौरान अनुसंधान सउनि द्वारा मुलजिमान पूर्व में महुल वर्मा ऊर्फ चिन्दु पुत्र श्री महेन्द्र उम्र 19 साल निवासी वार्ड न. 34 पिलानी व अमन ऊर्फ कालु धोबी पुत्र श्री कैलाशचन्द्र निवासी वार्ड न. 11 पिलानी थाना पिलानी को पूर्व में गिरफतार किये जा चुके है।

फायरिंग प्रकरण का घटनाक्रम दिनांक 28-12-23 को परिवादी श्री आशीष अग्रवाल पुत्र श्री विश्म्भरलाल जाति महाजन उम्र 38 साल निवासी वार्ड न. 34 श्याम मंदिर के पास पिलानी ने हाजिर थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि करीब 5.18 पर मेरे पास मेरे मोबाइल न. पर न. 8051722310 से फोन आया और दुसरी तरफ से बोला की मैं सूरज उर्फ घुडी बोल रहा हूँ तथा मुझे 50,00,000 रु दो और दो दिन में दुबारा फोन करुगा पैसे की व्यवस्था कर लेना मैंने जब उसको मना किया कि मेरे पास कोई पैसे नहीं है तो कहा कि इसका इन्जाम बहुत बुरा होगा। मुझे फिरोती के पैसे नहीं दिये तो जान से हाथ थोना पड़ सकता है। करीब 6.13 के आसपास मेरे स्टोर पर दो लडके मोटर साईकिल लेकर आये और कहा कि तूने फिरोती की रकम नहीं दी तो तुझे जान से जान से हाथ थोना पड़ेगा। इत्यादि रिपोर्ट पर मु.न. 437/2023 धारा 307, 386 भादस व 27 आर्म्स एक्ट में थाना हाजा पर दर्ज किया जाकर तफतीश थानाधिकारी थाना पिलानी द्वारा किया गया दौराने अनुसधान मुलजिमान मुकुल नायक पुत्र सुभाष उम्र 23 साल निवासी वार्ड न. 23 नायकों का मौहल्ला पिलानी, अंकित ऊर्फ टोनी पुत्र अनिल कुमार उम्र 19 साल निवासी मैनाना थाना सिंघाना जिला झुंझुनू को गिरफतार किया जा चुका है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही: प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान वृताधिकारी महोदय वृत चिड़ावा द्वारा मुलजिम की गिरफतारी के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई जिनको थानाधिकारी थाना पिलानी व थानाधिकारी थाना मण्ड्रेला एंव श्री शिशराम सउनि. के नेतृत्व में टीम गठित कर गिरफतारी हेतू दिशा निर्देश प्रदान किये गये। निर्देशों की पालना करते हुये गठित टीमों द्वारा साईबर तकनीकी का उपयोग कर वांछित आरोपी के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले सोशल मीडीया साईट पर सतत निगरानी की गई। इसके साथ मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया व पीछा करते हुये गुडगांवा, रोहतक, भिवानी, दिल्ली, बाढडा व राजगढ करते हुये आज दिनांक 06-03-2024 मुखबीर की सूचना पर ग्राम बाढडा हरियाणा से मुलजिम सूरज ऊर्फ घुण्डी पुत्र महेश कुमार ऊर्फ रमेश उम्र 24 साल निवासी पुराना वार्ड न. 25 पिलानी हाल वार्ड न. 34 पिलानी थाना पिलानी जिला झुंझुनू को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई।