रविवार को जिले में 2 लाख 65 हजार 285 गटकेंगे दो बूंद जिंदगी की
पुलिस लाइन के सामने वाली बस्ती में बने बूथ पर कलेक्टर करेंगे अभियान की शुरुआत
झुंझुनूं 26 फरवरी। जिले में 27 फरवरी को पल्स पोलियो ( National Plus Polio ) अभियान का आयोजन किया जायेगा जिसमें जिले में पांच साल तक के 2 लाख 65 हजार 285 बच्चों पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी पुलिस लाइन के सामने बस्ती में बनाये गए बूथ पर प्रातः 9 बजे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर करेंगे सीएमएचओ ने बताया कि अभियान के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है
जिले में 1530 बूथ बनाये गए हैं जहां पर 0 से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी। नोडल अधिकारी व आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने 27 फरवरी को सभी स्कूलों को खुला रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि अभियान तीन दिन चलेगा इसके दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जायेगा।