चिड़ावा प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला | Jhunjhunu News

Jhunjhunu News चिड़ावा प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का मामला

महिला सदस्य का पति पहुंचा झुंझुनूं कलेक्टर और एसपी को दी अपहरण और बंधक बनाने की शिकायत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now
Lux Cozi ki Garanti

प्रधान इंदिरा डूडी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की अगुआई कर रहे पंचायत समिति सदस्य रोहिताश्व धांगड़ अब खुद ही मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं. सदस्य रोहिताश्व धांगड़ के खिलाफ दी शिकायत

इससे पहले सुलताना थाने में भी दी थी पत्नी के अपहरण और बंधक की रिपोर्ट लेकिन अभी तक पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, इसलिए फरियाद लेकर झुंझुनूं पहुंचा सदस्य का पति राजेश डारा वार्ड नंबर 17 से भाजपा सदस्य शीला का पति है राजेश डारा

महिला सदस्यों के पतियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट


जानकारी के अनुसार चिड़ावा पंचायत समिति के वार्ड नंबर पांच से निर्दलीय सदस्य सुधा देवी के पति जगदीप कटेवा ने बगड़ थाने में और दूसरी शिकायत वार्ड नंबर 17 से भाजपा सदस्य शीला के पति राजेश डारा ने रोहिताश्व धांगड़ के खिलाफ सुल्ताना थाने में दर्ज कराई है.

दोनों ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 6 जुलाई को रोहिताश्व धांगड़ उनकी पत्नियों को मीटिंग के बहाने घर से अपने साथ ले गया. उसके बाद से वे अपनी पत्नियों से किसी भी तरह से संपर्क में नहीं हैं. दोनों ने पंचायत समिति सदस्य धांगड़ पर अपहरण कर बंधक बनाने का आरोप लगाया है.