Jhunjhunu News | Video News | जिले की पहाड़ियों में पैंथर के आने से फैली दहशत

खेतड़ी: राजोता की पहाड़ियों में पैंथर के आने से फैली दहशत

पहाड़ियों में बकरी ढूंढने गए युवक ने बनाया वीडियो, पैंथर की दहाड़ सुनकर भागे युवक अशोक ने दी वन विभाग को सूचना

कुछ दिनों पहले भी खेतड़ी की पहाड़ियों में देखा गया था पैंथर

वन विभाग की टीम अलर्ट मोड पर, रेंजर विजय फगेड़िया मय टीम रेस्क्यू के लिए चढ़े पहाड़ियों पर।