Jhunjhunu News चाइनीज मांझे से युवती घायल, 3 टांके आए

चाइनीज मांझे से युवती घायल, 3 टांके आए

झुंझुनूं शहर के रोड नं.2 पर ट्यूशन के लिए जा रही स्कूटी सवार युवती घायल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घायल युवती को परिजन लेकर पहुंचे चिकित्सालय, घायल युवती की गर्दन पर आए तीन से चार टांके, किसान कॉलोनी निवासी है घायल युवती

शहर के रोड नंबर दो पर शुक्रवार शाम चाइनीज मांझे से एक छात्रा की गर्दन कट गई। छात्रा के तीन टांके आए है। शहर के किसान कॉलोनी निवासी अरुण मित्तल की बेटी नैना मित्तल (17) शुक्रवार शाम करीब साढे पांच बजे स्कूटी से टयूशन पढने जा रही थी।

रोड नंबर 2 के नजदीक प्लास्टिक का मांझा छात्रा की गर्दन में उलझ गया। और छात्रा स्कूटी से गिर पड़ी, वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना छात्रा के परिजनों को दी। गाय छात्रा को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया